सड़क दुर्घटना: ट्रक की टक्कर से ड्यूटी कर वापस लौट रहे आरक्षक की मौत, कृषि अधिकारी घायल, छपारा बायपास की घटना
- आरक्षक और कृषि अधिकारी को ट्रक ने मारी टक्कर
- ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे
- आरक्षक की मौत, कृषि अधिकारी घायल
डिजिटल डेस्क, सिवनी। छपारा बायपास में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार आरक्षक और कृषि विस्तार अधिकारी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कृषि अधिकारी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव का पीएम कर परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये है घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिवनी के छपारा थाना अंतर्गत मोवारी गांव के पास एसएफटी का चैक प्वाइंट बनाया गया है। यहां पर आदेगांव थाने में पदस्थ आरक्षक नारायण निवारे और छपारा में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी सूरज प्रसाद हलवा ड्यूटी करने के बाद वापस बाइक से सिवनी जा रहे थे। छपारा बायपास में जैसे ही वे पहुंचे तभी जबलपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी २८ एच ३०९७ ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए करीब ५० मीटर तक बाइक समेत घसीट दिया हादसे में आरक्षक निवारे की मौत हो गई जबकि सूरज प्रसाद घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोडक़र भाग गया।