मामला दर्ज: युवक की हत्या का षड़यंत्र, सुपारी देने वालों के खिलाफ केस दर्ज

  • षड़यंत्र कर हत्या के लिए सुपारी देने का मामला सामने आया है
  • शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
  • पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक को अभिरक्षा में लिया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-24 05:19 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के राजपाल चौक के एक युवक की हत्या का षड़यंत्र कर हत्या के लिए सुपारी देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक को अभिरक्षा में लिया है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि प्रार्थी रवि मालवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह जमीनी खरीदी बिक्री का काम करता है। पूर्व में गुरैया निवासी शैलेन्द्र सोनी, रानी कामठ निवासी जित्तू नारंग और प्रज्ञापुरम निवासी दुर्गेश सोनी के साथ रवि जमीनी खरीदी बिक्री का काम करता था।

पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद रवि ने उनका साथ छोड़ दिया था। बीती 16 मई 2024 को दुर्गेश ने न्यूटन निवासी अलाउद्दीन हमीद से मुलाकात कर पांच लाख रुपए और एक प्लाट के एवज में रवि की हत्या की सुपारी दी थी।

इस षड़यंत्र में शैलेन्द्र और जित्तू भी शामिल थे। अलाउद्दीन ने इस काम से इनकार कर रवि को इसकी जानकारी दी थी। शिकायत पर शैलेन्द्र सोनी, दुर्गेश सोनी और जित्तू नारंग के खिलाफ धारा 115 (1), 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News