रंगारंग होली खेली: अनाथ बच्चों के चेहरों पर बिखरे खुशियों के रंग

  • कलेक्टर बंगले में अनाथ बच्चों ने रंगारंग होली खेली
  • कोरोना में अपने माता-पिता को खो चुके हैं बच्चे
  • कलेक्टर ने बाल मेहमानों की खूब आव-भगत की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-30 04:07 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार को कलेक्टर बंगले में अनाथ बच्चों ने रंगारंग होली खेली। बाल रंग कार्यक्रम में वे बच्चे शामिल थे, जो कोरोना में अपने माता-पिता को खो चुके हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा सपरिवार मेजबान थे। कलेक्टर ने बाल मेहमानों की खूब आव-भगत की। उन्होंने सपरिवार बच्चों के संग फूलों की होली खेली, गुलाल लगाकर बच्चों के साथ डांस भी किया। अंत में कलेक्टर ने अनाथ बच्चों को गिफ्ट देकर विदा किया। ये दृश्य मनमोहक था, हर बच्चे के चेहरे में मुस्कान नजर आ रही थी।

खेल-कूद से शुरुआत

कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चे कई मनोरंजक खेल खेलते नजर आए। कलेक्टर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश इन बच्चों के साथ खुशियां बांटना था। कार्यक्रम में अलग-अलग परियोजनाओं से आए 100 अनाथ बच्चे शामिल हुए। अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े, महिला बाल विकास डीपीओ सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, सीडीपीओ इंद्रभूषण तिवारी, अरुणेश तिवारी, पुनीत शर्मा, बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष राधा मिश्रा भी बच्चों को खुशियां बांटने में सहभागी बने।

लगातार तीसरे वर्ष आयोजन

डीपीओ सौरभ सिंह ने बताया कि कलेक्टर बंगले में अनाथ बच्चों से संग रंगारंग होली खेलने का ये आयोजन लगातार तीसरे वर्ष किया गया। कोरोना काल के बाद वर्ष २०२२ में जिले भर मे बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे चिन्हित किए गए जिन्होंने अपने माता-पिता खो दिए। इन गमगीन बच्चों के साथ वर्ष 2022 से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।

Tags:    

Similar News