कोयला तस्करी: सिंगरौली से बिना टीपी कटनी तक कोयला परिवहन
- ब्यौहारी के रास्ते तस्करी
- अमरपुर चौकी में पकड़ाया
- थम नहीं रहा तस्करी का खेल
डिजिटल डेस्क, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में कोयला तस्करी का ताजा मामला सोमवार को उमरिया जिले के अमरपुर चौकी में सामने आया। पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 2544 को पकड़ा। चौकी प्रभारी विजय सेन के अनुसार ट्रक में सिंगरौली के गौरवी कोयला खदान से कटनी तक बिना टीपी के कोयला परिवहन किया जा रहा था। वाहन मालिक का नाम अजय पटेल और चालक भोलाराम कुशवाहा है।
थम नहीं रहा तस्करी का खेल-
नागरिकों ने बताया कि संभाग में कोयला तस्करी नहीं थम रही है। धड़ल्ले से कोयला का व्यापार किया जा रहा है। अवैध कोयला तस्कर खूब फल फूल रहे है।
यहां शहडोल, उमरिया व अनूपपुर जिले में एसईसीएल की कोयला खदानों के आसपास से कोयला चोरी कर खुलेआम तस्करी का खेल चल रहा है और जिम्मेदारों ने जैसे आंख मूंद ली है। यहां बिना टीपी व छत्तीसगढ़ की टीपी का उपयोग कर कोयला तस्करी हो रही है।