छत्तीसगढ़: लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए होर्डिंग के माध्यम से दिया जा रहा मतदान का संदेश

  • युवा वर्ग बढ़-चढ़ कर मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लेते हुए मतदान के लिए संदेश दे रही
  • सीईओ के मार्गदर्शन में स्वीप अन्तर्गत निरंतर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा
  • होर्डिंग व फ्लैक्सी लगाकर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-15 13:53 GMT

डिजिटल डेस्क,बलरामपुर। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने हेतु लगातार प्रेरित किया जा रहा है।

प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों, बस स्टैण्ड, विभिन्न स्थानों पर स्वीप का होर्डिंग व फ्लैक्सी लगाकर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में स्वीप अन्तर्गत निरंतर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

महिलाएं, युवा वर्ग बढ़-चढ़ कर मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लेते हुए मतदान के लिए संदेश दे रही है।

Tags:    

Similar News