छत्तीसगढ: निर्वाचन प्रकिया के सफल संचालन हेतु 1829 सैनिक बल तैनात
- 439 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 320 क्षेत्र अर्ध्द.सैनिक बल (1/2 सेक्शन) बल तैनात किए गए है।
- पुलिस सेक्टर अधिकारी 134 अंतर्गत कुल 134 बल जिनमें 50 अनुसचवीय बल एवं 84 वर्दीधारी बल लगाए गए।
डिजिटल डेस्क,दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग में निर्वाचन प्रकिया के शांतिपूर्ण और सफल संचालन हेतु कुल 1829 सैनिक बल तैनात किए गए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 1070 वर्दीधारी, 439 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 320 क्षेत्र अर्ध्द.सैनिक बल (1/2 सेक्शन) बल तैनात किए गए है।
विधानसभा पाटन 62 में 234 वर्दीधारी, 12 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 53 क्षेत्र अर्ध्द.सैनिक बल लगाए गए। इसी प्रकार विधानसभा दुर्ग ग्रामीण 63 में 153 वर्दीधारी, 77 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 51 क्षेत्र अर्ध्द.सैनिक बल, विधानसभा पाटन 64 में 138 वर्दीधारी 86 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 60 क्षेत्र अर्ध्द.सैनिक बल, विधानसभा भिलाई नगर 65 में 103 वर्दीधारी, 66 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 45 क्षेत्र अर्ध्द.सैनिक बल, विधानसभा वैशाली नगर 66 में 149 वर्दीधारी, 107 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 55 क्षेत्र अर्ध्द.सैनिक बल, विधानसभा अहिवारा 67 में 182 वर्दीधारी, 78 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 45 क्षेत्र अर्ध्द.सैनिक बल, विधानसभा साजा 68 में 95 वर्दीधारी, 7 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 08 क्षेत्र अर्ध्द.सैनिक बल एवं विधानसभा बेमेंतरा 69 में 16 वर्दीधारी, 06 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 03 क्षेत्र अर्ध्द. सैनिक बल लगाए गए है।
इसके अलावा 320 संवेदनशाील मतदान केंद्रों में सीएपीएस/एसएपी के हाफ सेक्शन में कुल 19 कंपनी, पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी टीम 70 अंतर्गत कुल 280 बल लगाए गए। जिनमें 70 उप निरीक्षक/सउनि/प्रधान आरक्षक (प्रभारी) एवं 210 वर्दीधारी बल शामिल है।
पुलिस सेक्टर अधिकारी 134 अंतर्गत कुल 134 बल जिनमें 50 अनुसचवीय बल एवं 84 वर्दीधारी बल लगाए गए। एसएसटी/एफएसटी अंतर्गत 66 एसएसटी-22 एवं 66 एफएसटी-22 बल लगाए गए।
क्यूआरटी में कुल 140 बल लगाए गए, जिनमें 115 बल थाना-23 एवं 25 बल चौकी-05 शामिल है। बॉटलिंग यूनिट, ब्रुअरी, देशी मदिरा भण्डारगार लोकेशन 05 अंतर्गत 1+3 छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं कुल बलों की संख्या 20 है।