मध्यप्रदेश: आयुष्मान भारत योजना की मदद से चंद्रहास का हुआ निःशुल्क हिप रिप्लेसमेंट
- चंद्रहास का आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में हुआ इलाज
- जन-जन तक पहुंच रही केंद्र सरकार की स्कीम
- राज्य में योजना से गरीब लोगों को मिल रहा ट्रीटमेंट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना गरीब असहाय लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। आयुष्मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्य निर्धन और असहाय परिवारों तक गुणवत्तापूर्ण इलाज की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। आयुष्मान कार्ड धारक परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त हो रहा है।
योजना के ऐसे ही लाभार्थी सिवनी के नगरीय क्षेत्र बरघाट के रहने वाले 44 वर्षीय श्री चंद्रहास चौधरी भी हैं। चंद्रहास बताते हैं कि पिछले वर्ष उनके हिप्स में खराबी आ गई थी, इसके चलते उन्हें चलने-फिरने एवं बैठने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उनको मिली सलाह पर चंद्रहास ने स्थानीय डॉक्टरों से संपर्क किया और अपनी बीमारी की जानकारी दी। इसके बाद उनका सिवनी के बिसेन मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन हुआ। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से निःशुल्क हिप रिप्लेसमेंट की मदद उनके लिये राम औषधि से कम नहीं रही। आजकल वे अपने परिचितों को आयुष्मान भारत निरामयम योजना की जानकारी देते हैं।
चंद्रहास अब पूर्णतः स्वस्थ्य हैं। आयुष्मान भारत योजना के द्वारा निःशुल्क उपचार होने पर चंद्रहास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को मन से धन्यवाद भी देते हैं।