आप महासचिव पर कार्रवाई: बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहसचिव पर प्रकरण दर्ज
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
- जिला सोशल मीडिया प्रभारी व आठ अन्य कार्यकर्ता भी बने आरोपी
- शिकायतकर्ता ने लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, पन्ना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विरोध में प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहसचिव अंजली यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी समेत आठ अन्य लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली पन्ना में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर यह कार्यवाही की है। पुलिस के अनुसार बेनीसागर मोहल्ला निवासी अर्जुन शर्मा उम्र 32 वर्ष ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 26 मार्च 2024 की दोपहर 02:30 बजे आम आदमी पार्टी की प्रदेश सहसचिव अंजली यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोनू रजक सहित आठ-दस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गांधी चौक पन्ना में प्रदर्शन कर रैली निकाली और जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आप पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन, जुलूस की अनुमति नहीं ली थी जबकि जिलेभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है यह भी आरोप लगाया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो पर कालिख पोतकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अर्जुन शर्मा की शिकायत पर आप पार्टी के प्रदेश सहसचिव अंजली यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोनू रजक सहित आठ अन्य पार्टी के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।