छिंदवाड़ा प्रशासन का बड़ा एक्शन: चांद में चला बुलडोजर... दुष्कर्म के आरोपी का मकान किया जमींदोज, पुलिस और प्रशासनिक टीम की मौजदूगी में तोड़ा अतिक्रमण

  • दुष्कर्म के आरोपी पर प्रशासन का बड़ा एक्शन
  • आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
  • पुलिस मौजदूगी में तोड़ा अतिक्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-25 05:23 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चांद थाना क्षेत्र में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोपी ने पीडि़ता की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। इस मामले में पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद नफीस के मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। शासकीय भूमि पर बने मकान को जमींदोज कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी का मकान सरकारी जमीन पर होने की शिकायत की थी। एसडीएम प्रभात मिश्रा के निर्देश पर जांच कराई गई थी। जिसमें 1080 फीट पर अवैध रुप से कब्जा पाया गया था। कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने नोटिस भी दिया था। शनिवार को अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर बने मकान को जेसीबी मशीनों की मदद से तोड़ा गया। इस दौरान हिन्दू संगठनों और ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया। भाजपा नेता संदीप रघुवंशी ने भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी।

यह भी पढ़े -युवक की हत्या का षड़यंत्र, सुपारी देने वालों के खिलाफ केस दर्ज

अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन ने तोड़ा

प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में २३ अगस्त तक अतिक्रमण हटाने आदेश दिया गया था। आरोपी के परिजनों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। आदेश का पालन न करने पर शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी का मकान ढहा दिया।

यह भी पढ़े -बेलगाम कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक मृत, तीन गंभीर, चिमऊआ डेम से लौट रहे थे चार दोस्त, सिंगोड़ी में हुआ हादसा

Tags:    

Similar News