Satna News: नेवारी पहाड़ में अंधी हत्या का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार

  • रीवा जिले के 4 नाबालिग समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
  • मृतक के चेहरे और सीने पर काफी चोट थे
  • रीवा के युवकों ने उतारा मौत के घाट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-07 18:24 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। सभापुर पुलिस ने नेवारी पहाड़ में अरुण त्रिपाठी पुत्र काशीदीन 45 वर्ष, निवासी मचखड़ा, की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने रीवा जिले के 4 नाबालिग समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार, बाइक और मृतक का मोबाइल जब्त किया गया है। इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है। एसपी आशुतोष गुप्ता ने 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि 3 अक्टूबर की दोपहर लगभग 1 बजे खाना खाने के बाद मोबाइल पर फोन आते ही अरुण अपने बेटे को लेकर बाइक से खेत के लिए निकल गया और उसे अहरी में उतारकर किसी से मिलने के लिए चला गया। कुछ देर बाद ही उसकी लाश कुलकडिय़ा-जैतवारा रोड पर पड़ी मिली, मृतक के चेहरे और सीने पर काफी चोट थे। अगले दिन जिला चिकित्सालय में डॉक्टर टीम से पोस्टमार्टम कराने पर सीने में धारदार हथियार घोंपकर हत्या की बात सामने आई। तब अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई और मृतक के फोन की कॉल डिटेल निकालकर परीक्षण किया गया, जिसमें कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर सामने आए, लिहाजा उक्त फोन नंबरों का इस्तेमाल करने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की गई तो अंधी हत्या का खुलासा हो गया।

बना लिया था प्रेमी युगल का वीडियो 

शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद गिरफ्त में आए आरोपी रामखेलावन उर्फ रितिक पुत्र रन्नूलाल साकेत 24 वर्ष और संजू उर्फ साजन साकेत पुत्र कामता प्रसाद 18 वर्ष, निवासी सुरसा खुर्द थाना रायपुर कर्चुलियान, ने खुलासा किया कि 2 अक्टूबर को दोनों लोग अपनी महिला मित्रों के साथ बाइक से मचखड़ा पहाड़ की तरफ घूमने आए थे, जहां अरुण त्रिपाठी ने चुपके से मोबाइल पर उनके फोटो और वीडियो ले लिए। यही फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह 10 हजार की मांग करने लगा, मगर तब उनके पास 2 हजार रुपए ही थे। उक्त रकम देने पर भी मृतक शेष 8 हजार लेने पर अड़ा रहा। ऐसे में कुछ मोहलत लेकर दोनों लोग रीवा लौट गए और दोस्तों को इकट्ठा कर अरुण को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।

प्लान बनाकर लौटे अगले दिन

3 अक्टूबर को तीन बाइक से 9 लोग मचखड़ा पहुंचे और 3-3 के ग्रुप में थोड़ी-थोड़ी दूर पर छिप गए। इसके पश्चात फोन कर पैसे देने के बहाने अरुण को नेवारी पहाड़ पर आने के लिए कहा। तकरीबन डेढ़ बजे युवक जैसे ही वहां पहुंचा तो उसे रोककर फोटो-वीडियो डिलीट करने के लिए कहा, मगर वह विवाद पर उतारू हो गया, तब लात-घूसों और लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। इसी बीच त्रिपाठी ने बाइक से गुप्ती निकालने की कोशिश की, जिसे रितिक ने छुड़ाकर चेहरे और सीने पर कई वार किए, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और कुछ देर में ही दम तोड़ दिया। हत्या कर मोबाइल कब्जे में लेते हुए सभी आरोपी रीवा भाग गए।

तब गिरफ्त में आए शेष आरोपी

रितिक और साजन के बयान पर हत्याकांड में शामिल अमित साकेत पुत्र रामलाल 24 वर्ष, कृष्णा पुत्र संतोष लखेरा 18 वर्ष, नईबस्ती-रायपुर खैरा, थाना चोरहटा, जिला रीवा, के साथ 4 नाबालिग आरोपियों को भी पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से 2 बाइक, गुप्ती व मृतक का मोबाइल कब्जे में लिया गया है। 4 आरोपियों को रविवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया, जबकि 4 अपचारी बालकों को किशोर न्यायालय के आदेश पर बाल सम्प्रेषण गृह रीवा में दाखिल कराया गया है।

Tags:    

Similar News