सुखारी में हत्या: बुजुर्ग दंपती पर हमला, पति की मौत, पत्नी गंभीर, आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

  • जमीनी विवाद में बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला
  • बुजुर्ग पति-पत्नी और उनकी बहू के साथ मारपीट
  • बुजुर्ग की मौत, सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-31 03:58 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम सुखारी में शनिवार सुबह पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद में बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमले की वारदात सामने आई। आरोपियों ने बुजुर्ग पति-पत्नी और उनकी बहू के साथ मारपीट की थी। घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। उसकी पत्नी व बहू को गंभीर चोट आई है। बुजुर्ग की हत्या से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग पांच बजे ६५ वर्षीय विस्सू वर्मा अपनी पत्नी ६० वर्षीय बसंती और बहू पार्वती के साथ महुआ बीनने खेत गया था। पड़ोसी खेत मालिक राजाराम, जगदीश व झिन्नो भी वहां पहुंच गए थे। महुआ बीनने और पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। मारपीट में घायल विस्सू की मौके पर मौत हो गई थी। बीच-बचाव करने आई बसंती और पार्वती घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ३३ वर्षीय राजाराम वर्मा, उसके पिता ६० वर्षीय जगदीश वर्मा और मां ५५ वर्षीय झुन्नी बाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए थे। ग्रामीण आरोपियों को फांसी देने और अवैध कब्जा कर बने मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मृतक का पीएम कराने से भी इनकार कर दिया था। सूचना मिलने पर अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे और एसडीओपी रविंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं ग्रामीण मृतक का पीएम कराने के लिए राजी हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने अमरवाड़ा नगर के मुख्य मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

Tags:    

Similar News