पटना में अखिल भारतीय पान महासंघ का सम्मेलन रविवार को, नीतीश व तेजस्वी भी होंगे शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-03 14:52 GMT
All India Paan Federation's conference in Patna on Sunday, Nitish, Tejashwi will also attend.
डिजिटल डेस्क, पटना। अखिल भारतीय पान महासंघ के रविवार को पटना में आयोजित होने वाले महासम्मेलन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। सम्मेलन को लेकर पोस्टर और बैनर से शहर को पाट दिया गया है।

पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो नाम से आयोजित इस महासम्मेलन में बिहार के अलावा देश के विभिन्न इलाकों से पान समाज के हजारों लोगों के जुटने की संभावना है।

अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि पटना के बापू सभागार मे आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य पान समाज को एकजुट करना और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि बिहार के 38 में से 35 जिलों में 80 लाख आबादी वाले पान समाज के लोग अलग - अलग जिलों में अलग - अलग टाइटल के हैं।

इसके बावजूद इस समाज के लोगों को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिल पाई है। स्थिति यह है कि यह समाज आज भी अपने पहचान की लड़ाई लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि महासम्मेलन को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गाए है। शहर में कई स्थानों पर आने वाले लोगों के स्वागत के लोर तोरण द्वार लगाए गए हैं।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News