Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
Chhindwara News- पुलिस ने जब्त किया डीजे, 18 हजार का जुर्माना, बिना परमिशन के बजा रहे थे साउंड सिस्टम
Chhindwara News: चांदामेटा में देर रात बजाए जा रहे डीजे को पुलिस ने जब्त किया है। डीजे संचालक बिना अनुमति और तेज ध्वनि से डीजे बजाकर कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन कर रहा था। इसके अलावा जिस वाहन में डीजे बंधा था उसका पंजीयन, बीमा और फिटनेस भी नहीं था।
Chhindwara News- फर्जी चेक देकर २५ एलईडी टीवी ले उड़ा ठग, सतना में धराया
Chhindwara News: शहर के एक फर्नीचर व्यापारी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक ठग ने व्यापारी को फर्जी चेक थमाकर २५ एलईडी टीवी ले गया। चैक बाउंस होने पर मामला सामने आया। कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि उक्त ठग सतना पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
Chhindwara News- अब चिचखेड़ा में फैला डायरिया, १३ मरीजों को कराया भर्ती, दो की हालत गंभीर
Chhindwara News: पांढुर्ना के बोरपानी, कोंढाली और सौंसर के ग्राम बिछवी के बाद ग्राम चिचखेड़ा में उल्टी-दस्त का प्रकोप सामने आया है। यहां एक दर्जन से अधिक डायरिया पीडि़तों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो मरीजों की हालत गंभीर है। एक मरीज को नागपुर रेफर किया गया। गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
Chhindwara News- फर्जीवाड़े का खुलासा, किराए पर लेकर बेच दिए ट्रैक्टर-ट्राली, दो थानों की पुलिस ने जब्त किए 13 वाहन
Chhindwara News: जिले के लावाघोघरी और जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से ट्रैक्टर-ट्राली किराए पर लेकर उनके फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जीवाड़े का खुलासा कर आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ७० लाख रुपए कीमत के १३ ट्रैक्टर जब्त किए है। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर-ट्राली खरीदने वालों को भी आरोपी बनाया है।
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 03-अक्टूबर-2024 को डीजल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.75 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 2 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 92.77 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.02 प्रतिशत कम थी। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
Shahdol- सोडा फैक्ट्री के बाहर ड्रायवर की हत्या, चचाई थाने में 48 घंटे बाद भी मामला दर्ज नहीं
Shahdol News: अनूपपुर जिले की चचाई पुलिस ने ओरियंट पेपर मिल (ओपीएम) सोडा फैक्ट्री गेट के बाहर सोमवार रात 11.30 बजे टैंकर ड्राइवर बलराज सिंह की हत्या मामले में 48 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। मृतक के शव का पीएम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बलराज सिंह के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पीठ, हाथ और पैर में गहरे जख्म हैं।
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 03-अक्टूबर-2024 को पेट्रोल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.44 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 2 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 107.46 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.02 प्रतिशत कम है। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
Shahdol News- शहडोल, उमरिया, अनूपपुर जिले में नौ दिन बहेगी भक्ति की रसधारा, उपवास व पूजन में बीतेगा दिन
Shahdol News: माता की आराधना का पर्व नवरात्रि गुरूवार से प्रारंभ हो गया है। नौ दिन तक चलने वाले शक्ति की भक्ति के इस पर्व पर श्रद्धालु उपवास रखेंगे और नौ दिन तक सुबह-शाम आदि शक्ति मां जगदंबा की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर आरती करेंगे। नवरात्र पर्व को लेकर संभाग मुख्यालय शहडोल में विशेष उत्साह है। शहर और आसपास गांव मिलाकर 136 स्थानों पर पंडाल सजाए गए हैं।