हादसा: रेत लेने जा रहे हाइवा ने बाइक को मारी ठोकर, युवक की मौत, बहन गंभीर, बहन का इलाज कराने जा रहा था युवक, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

  • ब्यौहारी-मानपुर मुख्य मार्ग में ग्राम चरकवाह की घटना
  • तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को ठोकर मारी
  • रेत वाहनों की रफ्तार से हो रहे हादसे को लेकर जनआक्रोश पनपा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-30 16:55 GMT

डिजिटल डेस्क, शहडोल। रेत लोड करने जा रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा ब्यौहारी थाना अंतर्गत ब्यौहारी-मानपुर मुख्य मार्ग में ग्राम चरकवाह के पास रविवार की सुबह हुआ। जानकारी के अनुसार ग्राम वनचाचर निवासी राजेश चौधरी 27 वर्ष पिता गंगा चौधरी अपनी बहन कुसुम चौधरी 30 वर्ष को बाइक में बैठाकर जा रहा था। सुबह 6 बजे ग्राम चकरवाह के पास तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक यूपी 93 एटी 7862 ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दिया।

ठोकर इतना तेज था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक चला रहे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है। वहीं दुर्घनाकारित वाहन टिहकी निवासी लाला तिवारी का है, जिसे जब्त कर पुलिस ने धारा 304 ए , 279, 337 एवं 184 एमवी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

दस घंटे चला विरोध

घटना के बाद स्थानीय लोगों में रेत वाहनों की रफ्तार और भागमभाग से हो रहे हादसे को लेकर आक्रोश पनप गया। तथा सडक़ पर जाम लगा दिया। परिजनों ने शव रखकर विरोध जताया। शाम पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन चला। हालांकि एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस अधिकारी दोपहर तक ही मौके पर पहुंच चुके थे। लगातार समझाइश दी जाती रही। इसके बाद लोग माने और शव को हटाकर विरोध प्रदर्शन खत्म किया।

वाहन मालिकों पर माननीयों का हाथ

ग्रामीणों ने बताया कि रेत परिवहन कर रहे कुछ हाइवा मालिक इसलिए भी मनमानी कर रहे हैं कि उन पर माननीयों का हाथ रहता है और इस कारण समय रहते ठोस कार्रवाई भी नहीं होती।

Tags:    

Similar News