दुर्घटना: कार को टक्कर मारकर 100 मीटर तक घसीट ले गई तेज रफ्तार बस

  • सडक़ हादसे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
  • सूत्र सेवा की बस घुनई गांव के पास कार को मारी टक्कर
  • बाल-बाल बचे कार सवार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-18 04:00 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी।  सिवनी के छपारा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे स्थित घुनई गांव के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार बस ने कार को पीछे से टक्कर मारते हुए उसे करीब 100 मीटर तक घसीट ले गई। इस घटना में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं घायलों को छपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये है घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिवनी से जबलपुर की ओर जा रही सूत्र सेवा की बस घुनई गांव के पास पहुंची थी, तभी उसने सामने जा रही कार को टक्कर मारते हुए काफी दूर तक घसीटा। इस घटना में बस में सवार सिवनी निवासी समा परवीन (45),मोनिका शुक्ला (47 ), अमोल शुक्ला(8), अंजली सिन्हा (29), सौंसर छिंदवाड़ा निवासी निधि त्रिपाठी(29), जबलपुर कांचघर निवासी जानकी (35) घायल हो गए। वहीं अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है।

बाल-बाल बचे कार सवार

हादसे में सिवनी निवासी पूर्व मंडी सचिव केके राय और उनके ड्राइवर संजीव कुमार डहेरिया बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद उनकी कार का एयर बैग खुल गया था। राय अपने किसी काम के सिलसिले में नरसिंहपुर जा रहे थे।

Tags:    

Similar News