शिकायत: महंत स्व. कनक बिहारी महाराज के खाते से निकाले 90 लाख

  • बिहारी जी का सड़क हादसे में निधन हुआ था
  • महाराज के खाते से 90 लाख रुपए निकाले
  • अब एसडीओपी कर रहे शिकायत की जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-18 04:04 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/चौरई। लोनीबर्रा जानकी मंदिर के महंत और यज्ञ सम्राट रहे महंत स्व. कनक बिहारी दास महाराज के खाते से 90 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि कनक बिहारी जी का सड़क हादसे में 17 अप्रैल 2023 को निधन हो गया था।

बम्हनी लाला निवासी और राम जानकी मंदिर के श्याम सिंह ने एसडीओपी को लिखित शिकायत में बताया कि एसबीआई में महंत स्व. कनक बिहारी महाराज का खाता था। जिसमें 90 लाख रुपए जमा थे, इसमें उनके उत्तराधिकारी को लेकर प्रकरण सिविल न्यायालय में भी चल रहा है।

इस बीच चौरई एसबीआई के मैनेजर पंकज शर्मा ने रीना रघुवंशी निवासी कोलार भोपाल को उतराधिकारी मानते हुए उक्त राशि का भुगतान कर दिया। शिकायत में सिंह ने कहा कि महंत स्व. कनक बिहारी महाराज ने वसीयत की थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि उनके ना रहने पर श्याम सिंह को उनका उतराधिकारी माना जाएगा।

चांद के सेंट्रल बैंक ने भी इसी वसीयत के आधार पर चीजों का निपटारा किया था, लेकिन चौरई एसबीआई से उक्त वसीयत को न मानते हुए एक तरफा भुगतान कर दिया गया हैं। एसडीओपी सौरभ तिवारी इस शिकायत की जांच कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News