चिकित्सा शिविर: शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन )महाविद्यालय में 4 एमपी बटालियन के अंतर्गत कॉलेज की एनसीसी इकाई ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

  • विद्यार्थियों को दैनिक खान-पान में सुधार करना चाहिए
  • पोषण युक्त भोजन लेने की हिदायत
  • सामान्य चेकअप कर आवश्यक दवाइयां निशुल्क वितरण की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-25 14:17 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में  शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन )महाविद्यालय में  04 एमपी बटालियन के अंतर्गत महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ कैडेट पलक नगर के स्वागत भाषण से हुआ। डॉक्टर धर्मेंद्र दीक्षित द्वारा वर्तमान में बदलते मौसम में हो रही बीमारियों तथा निदान के विषय में व्याख्यान दिया गया। डॉ निर्मल सिंह मीणा ने विद्यार्थियों के दैनिक खान-पान में सुधार करने एवं पोषण युक्त भोजन लेने की हिदायत दी। चिकित्सा शिविर में बीपी तथा वजन को नापने के साथ ही सामान्य चेकअप कर आवश्यक दवाइयां निशुल्क वितरण की गई।

शिविर में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रदीप शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इस अवसर पर एम वी एम महाविद्यालय के कैडेट्स सहित एनसीसी के 55 कैडेट्स उपस्थित थे। महाविद्यालय के 40 विद्यार्थीयों सहित लगभग 150 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में किया गया ।उक्त शिविर शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल के सहयोग से आयोजित किया गया। उक्त शिविर शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय, कलियासोत से आए डॉक्टर धर्मेंद्र दीक्षित ,डॉक्टर निर्मल मीणा, डॉक्टर प्रकाश चौहान, डॉक्टर कीर्ति भायल, डॉक्टर इशिता लाखेना तथा डॉक्टर हर्षिता कछुवाहा के सहयोग से आयोजित किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन हेतु समस्त डॉक्टर की टीम तथा कार्यक्रम की संयोजक लेफ्टिनेंट आराधना धुर्वे को बधाई देते हुए कहा गया कि इस प्रकार के शिविर स्वास्थ्य जागरूकता हेतु बहुत उपयोगी है तथा भविष्य में हम शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के साथ समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगवाने हेतु अनुबंध करना चाहेंगे।

Tags:    

Similar News