कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 स्कूली छात्रों समेत 5 की मौत, 7 अन्य लोग भी झुलसे
- पुलिस मर्ग कायम कर मामलों की जांच कर रही है
- दोनों मृतक जैतवारा में एक निजी स्कूल के छात्र थे
- छुट्टी होने के बाद दोनों छात्र स्कूल से घर जा रहे थे
डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत शुक्रवार को दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 अन्य लोग घायल हैं जिन्हें सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामलों की जांच कर रही है।
स्कूल से लौट रहे थे छात्र
जैतवारा पुलिस के मुताबिक वरुण सिंह पिता प्रदीप सिंह (17) निवासी ग्राम डगडीहा और आदर्श सिंह पिता भूपेंद्र सिंह (16) निवासी ग्राम अकौना दोनों जैतवारा में एक निजी स्कूल में कक्षा-11वीं के छात्र थे। 19 जून को छुट्टी होने के बाद दोनों छात्र स्कूल से घर जा रहे थे। दोपहर 2 बजे जैसे ही तुर्री मोड़ के पास पहुंचे, बारिश होने लगी।
वरुण और आदर्श पेड़ के नीचे छिप गए, तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। युवकों के मौत की खबर लगते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसी प्रकार जैतवारा थाना अंतर्गत दूसरी घटना में एक किसान की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पुष्पेन्द्र तिवारी पिता गोमती प्रसाद तिवारी (35) निवासी गलबल खेत में पानी लगा रहा था। दोपहर जैसे ही बारिश शुरू हुई पुष्पेन्द्र खेत के बाहर पेड़ के नीचे छिप गया, तभी आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बोर में पंप डालते वक्त गिरी बिजली
रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत करमऊ निवासी जिवेन्द्र पांडेय पिता बैजनाथ (40) घर से कुछ दूरी पर खेत में अपने रिश्तेदार प्रदीप कुमार के साथ बोर में पंप डाल रहा था। दोपहर तकरीबन 1 बजे जब जिवेन्द्र नीम के पेड़ के नीचे बैठा था, तभी आकाशीय बिजली गिर गई। जिवेन्द्र बेहोश हो गया। आनन-फानन परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र की एक अन्य घटना में रामनगर निवासी रामावतार सिंह पिता रामभरोसे सिंह (65) की 18 जुलाई की रात आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतक घर के सामने था, तभी आकाशीय बिजली गिर गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
5 बकरियां मृत
कोलगवां थाना क्षेत्र की बाबूपुर चौकी अंतर्गत मिलापी प्रजापति पिता भगदारी (47) निवासी मलगांव मयरे में बकरी चरा रहा था, तभी दोपहर 2 बजे गाज गिरी जिससे 5 बकरियों की मौत हो गई। मिलापी प्रजापति भी अचेत हो गया। वहीं नागौद थाना अंतर्गत हरदुआ गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से संजय कोल पिता सुदामा कोल, सूरज कोल पिता जयपाल कोल और जानवी कोल पिता जीतू कोल झुलस गए। तीनों घायलों को नागौद सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कच्चे घर में हो गए गड्ढे
धारकुंडी थाना अंतर्गत लेदरा गांव में उस वक्त बड़ी घटना होते-होते बची जब एक खपरैल घर में ही आकाशीय बिजली गिर गई। गाज की वजह से घर में गड्ढे हो गए। जिस वक्त घर में गाज गिरी, वहां बालकृष्ण साकेत पिता सुरेश साकेत (16), अन्नू साकेत पति मनोज साकेत (21) और अभिलाषा साकेत पति शिवम साकेत (24) मौजूद थे। तीनों लोग झुलस गए। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। तीनों लोगों को मझगवां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।