मध्यप्रदेश मौसम: मानसून सीजन के 14 दिन बाकी, जिले में पिछले साल की तुलना में अब तक 3 इंच ज्यादा बारिश

  • मानसून सीजन खत्म होने में मंगलवार से 14 दिन बाकी है
  • सोमवार को तेज बारिश मौसम बना रहा सुहाना
  • वह भी दो से तीन दिन का रह सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-17 19:24 GMT

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मानसून सीजन खत्म होने में मंगलवार से 14 दिन बाकी है। जिलेभर में अब तक पिछले साल की तुलना में 3 इंच ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अभी बारिश का एक दौर चल रहा है और दूसरा दौर शेष है। सोमवार को पहले दौर की बारिश में मानसून मेहरबान रहा तो 26.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पिछले वर्ष इस दिन 1.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

डीप डिप्रेशन के कारण बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठा मानसून सिस्टम (डीप डिप्रेशन) रफ्तार पकड़ रहा है। इसी से बारिश हो रही है। शहडोल जिले में यह सिस्टम रविवार शाम से एक्टिव हुआ है। इसके मंगलवार तक सक्रिय रहने की संभावना है। इसके कुछ दिन बाद बारिश का एक दौर और आएगा। वह भी दो से तीन दिन का रह सकता है।

फैक्ट फाइल

> 39.7 इंच बारिश एक जून से 16 सितंबर तक।

> 36.8 इंच बारिश पिछले वर्ष इस अवधि तक हुई।

Tags:    

Similar News