इस तारीख तक करना होगा वर्ल्ड कप टीम का एलान, जानिए भारत का पॉसिबल स्क्वाड
- 5 सितंबर तक करनी है वर्ल्ड कप टीम अनाउंस
- राहुल, बुमराह और अय्यर वापसी के लिए तैयार
- सैमसन-इशान में से किसी एक का होगा चयन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब दो महीने से भी कम का समय शेष रह गया है। लेकिन अभी तक भारतीय टीम का एक कोर स्क्वाड भी तैयार नहीं दिखाई दे रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह अनुभवी खिलाड़ियों का चोटिल होना है। टीम मैनेजमेंट केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर का चोट से उबरकर वापसी करने का इंतजार कर रही है। हालांकि, बुमराह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं, लेकिन राहुल और श्रेयस की एशिया कप से वापसी करने की उम्मीद है। ऐसे में कई फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कब की जाएगी?
यह तारीख है आईसीसी की डेडलाइन
इंरटनेशनल क्रिकेट काउंसिल की गाइडलाइन के अनुसार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले यानि 5 सितंबर तक अपने 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड आईसीसी को देना होगा। हालांकि, सभी टीमें 27 सितंबर तक इस स्क्वाड में बिना किसी परमिशन के बदलाव कर सकती हैं। लेकिन इसके बाद अगर कोई टीम अपने स्क्वाड में बदलाव करती है तो उसे आईसीसी से परमिशन की जरुरत होगी। आईसीसी की इस डेडलाइन से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि एशिया कप के दौरान यानि सितंबर महीने के पहले हफ्ते में भारतीय टीम का एलान किया जा सकता है।
यह हो सकता है भारत का वर्ल्ड कप स्क्वाड
अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम के स्क्वाड की बात करें तो 15 सदस्यीय स्क्वाड के लिए लगभग 20 खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इनमें से लगभग 10 खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय है। इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी शामिल हैं।
जबकि जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का भी वर्ल्ड कप में खेलना पक्का है, लेकिन इसका फैसला उनकी फिटनेस और अगले कुछ मैचों में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा इशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को विकेटकीपर के रूप में चुना जाएगा, जिस रेस में फिलहाल इशान आगे चल रहे हैं। जबकि टीम मीडिल ऑर्डर में एक विकल्प के रूप में सूर्यकुमार यादव को या फिर एक एक्स्ट्रा स्पिनर के रूप में युजी चहल को भी स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
भारतीय टीम का पॉसिबल स्क्वाड
स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , शार्दुल ठाकुर।
बैकअप- संजू सैमसन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल।