भारत को हराकर इमरजिंग एशिया कप की विजेता बनीं पाकिस्तान, खिताबी मुकाबले में 128 रनों से दी मात

  • ग्रुप स्टेज में मिली हार का लिया बदला
  • तैय्यब ताहिर ने लगाया तूफानी शतक
  • फाइनल में नहीं चले भारतीय बल्लेबाज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-23 15:58 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में युवा भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है। कोलंबो के मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला लेते हुए भारत को 128 रनों के बड़े अंतर से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दिखाया दम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को सईम अयूब और साहबजादा फरहान की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए 121 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए पाक टीम के मीडिल ऑर्डर को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। लेकिन तैय्यब ताहिर और मुबासिर खान ने छड़े विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को तीन सौ रनों के पार पहुंचाया। तैय्यब ताहिर के महज 71 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम इस बड़े मुकाबले में 352 रनों का विशालकाय टोटल खड़ा किया। 

फाइनल में फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी

टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में विशालकाय टोटल का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को भी साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए महज 51 गेंदों में 64 रन जोड़ लिए। लेकिन पाकिस्तानी टीम ने वापसी करते हुए एक के बाद एक साई सुदर्शन (29 रन) और निकिन जोस (11 रन) को पवेलियन भेजकर भारत को दोहरा झटका दिया। जिसके बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान यश धुल ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के स्कोर सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन शानदार पारी खेल रहे अभिषेक शर्मा (61 रन) के पवेलियन लौटते ही भारतीय टीम लड़खड़ा गई और एक-एक कर निचले क्रम के सभी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। अंत में पूरी भारतीय टीम महज 224 रनों पर ढेर हो गई।   

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान- सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैय्यब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम। 

भारत- साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर, युवराजसिंह डोडिया।

Tags:    

Similar News