एमएस धोनी से आगे निकली महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, तोड़ा यह बड़ा रिकॉर्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 एमएस धोनी से आगे निकली महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, तोड़ा यह बड़ा रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे हैं कॉमनवेल्थ खेलों में आज भारतीय महिला टीम ने अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से परास्त कर दिया। इस हार के साथ ही जहां पाकिस्तान टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई वहीं मैच की विजेता भारतीय टीम ने अगले राउंड में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर लिया है।
इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया की कप्तान के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, टी-20 क्रिकेट में हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह चौथी जीत हासिल की है। इस तरह हरमनप्रीत भारत के पूर्व कप्तान धोनी को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सबसे अपने नेतृत्व में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली भारतीय कप्तान बन गई हैं।
गौरतलब है कि धोनी और हरमनप्रीत दोनों ने 71-71 टी-20 मैचों में भारत की कप्तानी की। जहां धोनी की कप्तानी में खेले गए 71 मैचों से भारत को 41 में जीत मिली और 28 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा वहीं हरमनप्रीत की कप्तानी में खेले गए 71 मैचों में से भारतीय टीम को 42 में जीत हासिल की एवं 26 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि तीन मैचों बेनतीजा रहे।
वहीं बात करें विश्व स्तर पर टी-20 की सबसे सफल महिला कप्तान की तो इसमें पहला नंबर इंग्लैंड की शेलोर्ट एडवर्डस का आता है। इनकी कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने 68 मैंचों में जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 64 मैचों में जीत हासिल की है।