AUSvIND: 17 साल पहले आज ही के दिन सहवाग ने खेली थी 195 रन की पारी, देखें video
AUSvIND: 17 साल पहले आज ही के दिन सहवाग ने खेली थी 195 रन की पारी, देखें video
- आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ही ढेर
- आस्ट्रेलिया ने मैच 9 विकेट से जीत लिया था
- सहवाग ने 195 रन की पारी खेली थी
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को भारतीय टीम मेजबान टीम पर हावी रही। भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ही ढेर कर दिया। स्टम्प्स तक भारत ने अपनी पहली पारी में 36 रन बना लिए हैं। वहीं, आस्ट्रेलिया के 195 रन पर आलआउट होने के बाद भारतीय फैंस को पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग याद आ रहे हैं। दरअसल, सहवाग ने आज से 17 साल पहले आस्ट्रेलिया दौरे पर 26 दिसंबर 2003 को ही 195 रन की पारी खेली थी।
सहवाग की पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पारी में सहवाग ने 233 गेंदों पर 195 रन बनाए थे। उनके आउट होने के बाद पूरी टीम महज 366 रन पर आलआउट हो गई थी। उस दौरान पांच भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इनमें सचिन तेंडुलकर, पार्थिव पटेल, अजीत आगरकर, जहीर खान और आशीष नेहरा का नाम शामिल है।
जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम ने रिंकी पोटिंग की 257 रन की पारी की बदौलत 558 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं, दूसरी पारी में सहवाग सिर्फ 11 रन पर आउट हो गए थे और आस्ट्रेलिया ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया था।
If Indian bastmen tommorow can bat like sehwag who played outstandingly in MCG once upon then India have fair chance of getting a big lead over here.. #AUSvIND pic.twitter.com/cdIpdoau0y
— Abhishek Bhattar (@ABHISHKBHATTAR) December 26, 2020