ओलंपिक गेम्स के लिए भारत में टिकट की बिक्री अगस्त से हो सकती है शुरु
ओलंपिक गेम्स के लिए भारत में टिकट की बिक्री अगस्त से हो सकती है शुरु
Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-30 07:30 GMT
हाईलाइट
- भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने एक बयान में बताया कि फैनेटिक स्पोर्ट्स नामक कम्पनी को भारत में आधिकारिक रूप से टोक्यो ओलम्पिक खेलों के टिकटों की ब्रिकी की जिम्मेदारी दी गई है
- वर्ष 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए भारत में टिकट की ब्रिकी अगले महीने शुरू हो सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए भारत में टिकट की बिक्री अगले महीने अगस्त से शुरु हो सकती है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने एक बयान में बताया कि, फैनेटिक स्पोर्ट्स नामक कम्पनी को भारत में आधिकारिक रूप से टोक्यो ओलंपिक गेम्स के टिकटों की बिक्री की जिम्मेदारी दी गई है।
मुंबई स्थित यह कम्पनी अगस्त में टिकटों की बिक्री शुरू कर सकती है। अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए टिकटों की मांग अभी से बहुत बढ़ गई है। भारत ने 2016 में ब्राजील के शहर रियो में हुए ओलंपिक गेम्स में केवल 2 मेडल जीते थे।