बीच मैदान पर पहुंच कप्तान रोहित के कदमों में गिरा फैन, वीडियो हुआ वायरल 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका बीच मैदान पर पहुंच कप्तान रोहित के कदमों में गिरा फैन, वीडियो हुआ वायरल 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-29 10:25 GMT
बीच मैदान पर पहुंच कप्तान रोहित के कदमों में गिरा फैन, वीडियो हुआ वायरल 
हाईलाइट
  • एक लो स्कोरिंग थ्रीलर मुकाबले को जीतकर भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में (1
  • 0) की बढ़त हासिल की।

डिजिटल डेस्क,  तिरुवनन्तपुरम। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले को भारतीय टीम ने 8 विकेटों से अपने नाम किया। एक लो स्कोरिंग थ्रीलर मुकाबले को जीतकर भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में (1,0) की बढ़त हासिल की। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भी कई ऐसे मौके आए जिसने फैंस को खुश कर दिया। लेकिन तिरुवनन्तपुरम के मैदान पर मैच देखने पहुंचे एक फैन ने तो मैदान के सुरक्षा घेरे को तोड़कर बीच मैदान पर पहुंच गया। 

दरअसल, साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक फैन मैदान के सुऱक्षा घेरे को पार कर बीच मैदान में पहुंच गया। मैदान में पहुंच कर फैन सीधे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास गया और उनके पैर छूने लगा। इसके बाद फैन ने रोहित के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने फैन को मैदान से बाहर निकाल दिया। लेकिन अब रोहित के पैर छूते इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

गेंदबाजों ने दिलाई भारत को जीत 

तिरुवनन्तपुरम के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए सिर्फ 9 रनों पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में सिर्फ 106 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 और दीपक चहर ने 2 विकेट हासिल किए। 

106 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा शून्य और विराट कोहली 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन उपकप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 20 गेंदे शेष रहते भारतीय टीम को 8 विकेटों जीत दिलाई। 


 

Tags:    

Similar News