चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने जमाया सीरीज पर कब्जा

भारत V/S  वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने जमाया सीरीज पर कब्जा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-06 19:20 GMT
चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने जमाया सीरीज पर कब्जा
हाईलाइट
  • टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े स्कोरर रहे ऋषभ पंत रहे उन्होंने 44 रनों की पारी खेली

डिजिटल डेस्क, फ्लोरिडा। वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे मैच मैच में वेस्टइंडीज को 59 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली। फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क काउंटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 191 रन बनाए। वहीं 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम महज 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज 3-1 की अजेय बढ़त ले ली। सीरीज का आखिरी मैच ऱविवार को खेला जाएगा।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

मैच में भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लिए। उन्होंने 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान निकोलस पूरन और आर. पॉवेल ने सर्वाधिक 24-24 रन बनाए। 

टीम इंडिया के बल्लेबाजों की तूफानी बैटिंग

मैच में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 33 रन जड़ डाले। वहीं उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए सूर्यकुमार यादव ने भी 24 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े स्कोरर रहे ऋषभ पंत रहे। उन्होंने 44 रनों की पारी खेली, वह अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए।

उनके अलावा संजू सैमसन ने 30 और अक्षर पटेल ने 20 रनों का योगदान दिया। उन्होंने भारतीय पारी के आखिरी दो ओवरों में आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 190 के पार किया। वहीं दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा आज के मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और जल्दी आउट हो गए। 

 

Tags:    

Similar News