सिंधु ने किया निराश, सेमीफाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत, इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे पुरूष खिलाड़ी

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 सिंधु ने किया निराश, सेमीफाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत, इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे पुरूष खिलाड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-17 11:07 GMT
सिंधु ने किया निराश, सेमीफाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत, इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे पुरूष खिलाड़ी
हाईलाइट
  • ताइ जू यिंग ने पीवी सिंधु को 21-17
  • 21-13 से मात दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में शुक्रवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा, जहां एक तरफ पीवी सिंधु अपना खिताब बचाने से चूक गई वहीं दूसरी तरफ किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बता दे ऐसा करने वाले वो सिर्फ तीसरे भारतीय पुरुष शटलर है, उनसे पहले यह कारनामा 1983 में प्रकाश पादुकोण और 2019 में बी.साई प्रणीत कर चुके है।  

किदांबी ने दर्ज की एकतरफा जीत 

26 मिनट तक चले मुकाबले में श्रीकांत ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स के मार्क कैलजाऊ को आसानी से 21-8, 21-7 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही BWF विश्व चैंपियनशिप 2021 में भारत का एक पदक पक्का हो गया है। 

पहले गेम में श्रीकांत ने ओपनिंग पॉइंट गंवाया, लेकिन इसके बाद लगातार पांच पॉइंट हासिल कर 5-1 से बढ़त बना ली। शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक वक्त पर 17-8 की बड़ी लीड बनाई और इसके बाद लगातार चार अंक हासिल कर गेम को 21-8 से अपने नाम किया। 

दूसरे गेम में तो श्रीकांत ने और आक्रमक खेल दिखाया, पहले 4-3 के स्कोर से सात अंक हासिल कर 11-3 की बड़ी बढ़त ली, लेकिन लगातार चार अंक गंवाने के बाद (11-7), लगातार 10 अंक हासिल कर गेम को 21-7 से अपने नाम किया। 

सिंधु ने किया निराश 

पिछली बार की विश्व चैंपियन पीवी सिंधु इस बार अपने खिताब को रिटेन नहीं कर पाई और 42 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की नं-1 शटलर चाइनीज ताइपे की ताइ जू यिंग 21-17, 21-13 से हार गई। 

इसके साथ ही सिंधु इस चैंपियनशिप में छट्ठां मेडल जीतने से भी चूक गई। आपको बता दे सिंधु इस टूर्नामेंट में अभी तक एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ कुल 5 मेडल जीत चुकी है। 

ताइ जू यिंग हमेशा से ही सिंधु पर भारी पड़ी है, टोक्यो ओलंपिक में भी पीवी सिंधु को सेमीफाइल में ताइ जू यिंग ने ही हराकर गोल्ड का सपना तोडा था।

Tags:    

Similar News