भारत की उड़नपरी हिमा दास को मिली 20 लाख रुपए की इनामी राशि
भारत की उड़नपरी हिमा दास को मिली 20 लाख रुपए की इनामी राशि
- अक्षय कुमार ने बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर की।
- एथलीट हिमा दास को मिली 20 लाख रूपए की इनामी राशि।
- हिमा ने आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में भारत को दिलाया था गोल्ड मेडल।
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी । असम की 18 वर्षीय एथलीट हिमा दास ने अप्रैल में भारत को पहली बारआईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाया। हिमा ने फिनलैंड के टैम्पेयर शहर में आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने यह दौड़ 51.46 सेकंड में पूरी की थी। हिमा दास की इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी थी। इसके अलावा देश के कई नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, बॉलीवुड स्टारर्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और कई अन्य लोगों ने भी उन्हें बधाईयां दी हैं।
हिमा दास की इस उपलब्धि के लिए पूरे देश को उन पर गर्व है। एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने मीडिया के सामने हिमा दास पर बायोपिक बनाने की इच्छा भी जाहिर की है। इसके अलावा भारत की उड़नपरी हिमा दास को हाल ही में ऑयल इंडिया ने 20 लाख रुपये की इनामी राशि दी है। सार्वजनिक क्षेत्र की इस प्रमुख तेल कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर उत्पल बोरा ने कहा कि असम की हिमा को यह राशि ओलंपिक सहित दूसरे टूर्नामेंटों की तैयारी के लिए दी जा रही है। बोरा ने इस मौके पर कहा कि असम के खिलाड़ियों को 17,000 प्रति माह की छात्रवृति दी जा रही है। जिसमें इस साल अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे रियान पराग के साथ टेबल टेनिस खिलाड़ी तृषा गोगोई भी शामिल हैं। इससे पहले देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हिमा दास की मदद करने के लिए आगे आए थे। उन्होंने ओलंपिक की तैयारी के लिए हिमा दास की सहायता करेंगे ऐसी अनाउंसमेंट की थी।