खेल मंत्रालय ने एथलेटिक्स के विदेशी प्रशिक्षकों के करार विस्तार दिया
खेल मंत्रालय ने एथलेटिक्स के विदेशी प्रशिक्षकों के करार विस्तार दिया
- खेल मंत्रालय ने एथलेटिक्स के विदेशी प्रशिक्षकों के करार विस्तार दिया (लीड-1)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने ओलम्पिक खेल-2024, एशियाई तथा राष्ट्रमंडल खेल-2022 को ध्यान में रखते हुए एथेलेटिक्स के नौ विदेशी प्रशिक्षकों के करार को बढ़ा दिया है, जिसमें एथलेटिक्स के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर वोल्कर हरमैन का नाम भी शामिल हैं। वोल्कर और तीन अन्य प्रशिक्षकों का करार 30 सितंबर 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है वहीं, मंत्रालय ने तीन प्रशिक्षकों के करार को 30 सितंबर-2022 तक का विस्तार दिया है। दो अन्य प्रशिक्षकों का करार 30 सितंबर, 2021 तक के लिए बढ़ाया गया है।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बयान में लिखा है, खेल मंत्रालय ने नौ विदेशी प्रशिक्षकों जिसमें एथलेटिक्स के हाई पर फॉर्मेंस डायरेक्टर भी शामिल हैं, का करार ओलम्पिक खेल-2024 और एशियाई तथा राष्ट्रमंडल खेल-2022 को ध्यान में रखते हुए बढ़ा दिया है।
बयान में आगे लिखा है, मंत्रालय ने यह फैसला 2024 और 2028 ओलम्पिक को ध्यान में रखते हुए लिया है ताकि यह सुनिश्चत किया जा सके कि खिलाड़ी लगातार एक ही कोच के साथ ट्रेनिंग कर सकें और अपना प्रदर्शन सुधार सकें। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस पर कहा, हमारी नजरें 2024 और 2028 ओलम्पिक की तैयारियों पर हैं और ऐसे में हमारे एथलीटों के सामने अच्छ खासा रोडमैप है। प्रशिक्षकों के करार को बढ़ाने का फैसला हमारे एथलीटों को मदद करेगा, क्योंकि वह एक ही कोच के साथ लगातार ट्रेनिंग कर सकेंगे।
जुलाई में मंत्रालय ने सभी खेलों के विदेशी प्रशिक्षकों के करार को 30 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया था। कई प्रशिक्षकों के करार वैसे 31 अगस्त 2020 को खत्म हो रहे थे, लेकिन कोविड-19 के कारण ओलम्पिक स्थगित होने के चलते मंत्रालय ने प्रशिक्षकों के करार को विस्तार दे दिया था।