IPL 2018: आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में मुकाबला

IPL 2018: आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में मुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-10 05:03 GMT

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। IPL में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा, मैच रात आठ बजे चेन्नई में खेला जाएगा। चेन्नई और कोलकाता दोनों ही टीमों ने अब तक आईपीएल-11 में एक-एक जीत दर्ज कर ली है और आज दोनों टीमों की कोशिश दूसरी जीत दर्ज करने की होगी। पहले मैच में चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को एक विकेट से मात देते हुए आखिरी ओवर में जीत दर्ज की थी तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराया था। 

 

 

 

चेन्नई में CSK का शानदार रिकॉर्ड

मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी नजर आ रहा है लेकिन इसके बावजूद कैप्टन कूल धोनी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हल्के में नहीं लेगी। आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई के होमग्राउंड में खेलते हुए CSK ने अब तक KKR के खिलाफ सात मुकाबले खेले हैं जिनमें से 5 मैचों में चेन्नई ने जीत दर्ज की है तो वहीं 2 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है। 

 

 

 

चोटिल जाधव की जगह कौन ?

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी मुश्किल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केदार जाधव के चोटिल होने के बाद उनकी जगह भरने की है। जाधव मिडिल ऑर्डर में चेन्नई के एक मजबूत बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले मैच में चोटिल होने के कारण वो आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। जाधव की चोट से चिंतित चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक राहत भरी खबर है, टीम के बल्लेबाज मुरली विजय उंगली की चोट से उभर चुके हैं और आज के मैच के लिए उपलब्ध होंगे। मुरली विजय के टीम में शामिल होने पर अंबाती रायडू पर मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की जिम्मेदारी आ सकती है। पहले मैच में मुंबई के खिलाफ अंबाती रायडू शेन वाटसन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे।   

Tags:    

Similar News