नहीं टूटा हार का सिलसिला, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों फिर करना पड़ा हार का सामना

IND VS SA नहीं टूटा हार का सिलसिला, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों फिर करना पड़ा हार का सामना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-14 13:53 GMT
नहीं टूटा हार का सिलसिला, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों फिर करना पड़ा हार का सामना
हाईलाइट
  • टीम इंडिया नेअफ्रीकी धरती पर मौजूदा सीरीज 1-2 से गंवा दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  केपटाउन टेस्ट मैच में एक दिन शेष रहते हुए भारत को साउथ अफ्रीका से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हार गई। भारतीय टीम इस उम्मीद से साउथ अफ्रीका गई थी, कि इस बार वह टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होगी। भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका आठवीं बार टेस्ट सीरीज खेलने गई थी। लेकिन टीम अब तक यहां जीत हासिल नहीं कर पाई है। इस बार भी हार का पुराना सिलसिला कायम ही रहा।

भारत ने साउथ अफ्रीका को 211 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था। लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम के सामने भारतीय गेंदबाजों ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। और टीम इंडिया ने अफ्रीकी धरती पर मौजूदा सीरीज 1-2 से गंवा दी। 

भारतीय टीम अबकी बार कोहली की कप्तानी में इस उम्मीद के साथ गई थी, कि वह साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब होगी। हालांकि भारत ने पहले  सेंचुरियन टेस्ट मैच में 113 रनों से जीत दर्ज की थी। और लग रहा था कि भारतीय टीम इस बार साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज पर जीत दर्ज कर सकती है। लेकिन जोहानिसबर्ग और केपटाउन टेस्ट मैच में मिली हार से टीम का सपना टूट गया। 

आपको बता दें दोनों टीमें अब 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज पर आमने सामने होंगी।  

Tags:    

Similar News