IND vs AUS: 36 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया की करारी हार, आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता
IND vs AUS: 36 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया की करारी हार, आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा सबसे कम स्कोर बनाया और आस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला डे-नाइट टेस्ट 8 विकेट से जीत लिया। इससे पहले भारतीय पारी एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को 36 रनों पर ही ढेर हो गई। यह भारत का टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है। स्कोर जब 36 रनों पर नौ विकेट था तब मोहम्मद शमी को दाहिने हाथ पर गेंद लगी और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और इसी के साथ पारी समाप्त हो गई। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिला 90 रन का टारगेट महज 2 विकेट खोकर 20 ओवर में हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में मैथ्यू वेड ने 33, जो बर्न्स 51 और मार्नस ने 6 रन की पारी खेली।
भारत का टेस्ट की एक पारी में यह चौथा सबसे कम स्कोर है। इस सूची में नंबर-1 पर न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड की टीम 25 मार्च, 1955 को इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में एक पारी में 26 रन ही बना पाई थी। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है जो टेस्ट में दो बार 30-30 रनों पर ऑल आउट हुई है। पहले 13 फरवरी, 1896 को पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड के खिलाफ तो दूसरी बार 14 जून, 1924 को बमिर्ंघम में भी इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 30 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी।
तीसरे नंबर पर भी दक्षिण अफ्रीका है जो एक अप्रैल, 1899 को इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में एक पारी में 35 रन ही बना पाई थी। चौथे नंबर दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से भारत के साथ हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 12 फरवरी, 1932 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 36 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया ने 29 मई,1902 को इंग्लैंड के खिलाफ बमिर्ंघम में एक पारी में 36 रन बनाए थे।
इन दोनों के बाद भारत है जिसने शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट खोकर 36 रन बनाए और मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हुए इसी कारण भारतीय पारी समाप्त मानी गई। भारतीय पारी में कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका और यह भी एक रिकार्ड ही है। टेस्ट इतिहास में इससे पहले ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है।
What a turnaround! Australia romp to eight wicket win after dominating India on day 3 in Adelaide to take 1-0 series lead!
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 19, 2020
Watch #AUSvIND Test on Fox Cricket or Kayo: https://t.co/EBlvRbh9zg
Live blog: https://t.co/l8FXRztVni
Match Centre: https://t.co/Vp5FiCPhTj pic.twitter.com/Bte6loHTXw
Australia win the First Test by 8 wickets after bowling India out for 36, their lowest total in Tests.
Reaction analysis