अगले साल सितंबर को होगा 19वां एशियाई खेल
एशियाई खेल अगले साल सितंबर को होगा 19वां एशियाई खेल
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। 19वां एशियाई खेल अगले साल 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चीन के हांगचो में आयोजित होगा। ओलंपिक कौंसिल ऑफ एशिया ने 19 जुलाई को इसकी घोषणा की। पूर्व योजनानुसार 19वां एशियाई खेल इस साल 10 से 25 सितंबर तक हांगचो में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से ओलंपिक कौंसिल ऑफ एशिया ने 6 मई को एशियाई खेल के आयोजन को स्थगित कर दिया और ताजा तारीख तय करने के लिए विशेष कार्य दल स्थापित किया।
पिछले दो महीनों में विशेष कार्य दल ने चीनी ओलंपिक समिति, हांगचो एशियाड आयोजन कमेटी और अन्य संबंधित विभागों के साथ कई बार विचार-विमर्श किया। कार्य दल द्वारा प्रस्तावित तिथि को ओलंपिक कौंसिल ऑफ एशिया की कार्यकारिणी समिति ने पारित किया।
हांगचो एशियाड आयोजन कमेटी ने कहा कि कमेटी ओलंपिक कौंसिल ऑफ एशिया और चीनी ओलंपिक समिति के निर्देश में तैयारी का काम अच्छे से करने के लिए संबंधित पक्षों के साथ प्रयास करेगी, ताकि अद्भुत एशियाई खेल का आयोजन हो सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.