IPL Mega Auction: मेगा ऑक्शन का पहला दिन हुआ खत्म, भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात
निशांत सिंधु को गुजरात ने 30 लाख रुपये में खरीदा
निशांत सिंधु का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। गुजरात टायटंस ने पहली बोली लगाई और उन्हें खिलाड़ी मिल गया।
अभिनव मनोहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा
अभिनव मनोहर का बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। आरसीबी ने खिलाड़ी पर पहली बोली लगाई। सीएसके ने इसे बढ़ाकर 35 लाख रुपये कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें खिलाड़ी को खरीदने के लिए लगातार बोली लगा रही थी। लेकिन बीच में एसआरएच ने 2.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इसके जवाब में केकेआर ने बोली बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दी। लेकिन हैदराबाद ने कीमत बढ़ाकर 3.20 करोड़ कर दिया, जिसके बाद कोलकाता पीछे हट गई और हैदराबाद ने खिलाड़ी को खरीद लिया।
करुण नायर को दिल्ली ने 50 लाख रुपये में खरीदा
करुण नायर का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। आरसीबी और डीसी ने शुरुआती बोली लगाई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को 50 लाख रुपये में खरीदा।
अंगकृष रघुवंशी को केकेआर ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा
अंगकृष रघुवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। ओपनिंग बैट्समैन के लिए सीएसके और केकेआर में होड़ मची लेकिन कोलकाता ने सबसे ज्यादा 3 करोड़ रुपये की बोली लगाई और उन्हें खरीद लिया।
पंजाब किंग्स ने नेहाल वडेरा को 4.20 करोड़ में खरीदा
नेहाल वडेरा का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। इसके बाद सीएके, लखनऊ और गुजरात ने उनकी कीमत बढाकर 2.80 तक ले गई। रेस में पंजाब ने अचानक एंट्री लेकर उन्हें 4 करोड़ रुपयों में खरीद लिया।
नहीं बिक सके अनमोलप्रीत सिंह
आईपीएल के इस सीजन में अनमोलप्रीत सिंह अनसोल्ड रहे। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था।
अथर्व तायडे को SRH ने 30 लाख रुपये में खरीदा
एसआरएच ने ताइडे के लिए 30 लाख रुपये की बोली लगाई। उनके लिए लगी यह एकमात्र बोली थी।
नूर अहमद को सीएसके ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा
नूर अहमद पर चेन्नई और मुंबई ने बोली लगाई। बोली की रकम 5 करोड़ पहुंचने तक मुंबई ने अपने हाथ पीछे कर लिए। इसके बाद गुजरात ने आरटीएम का इस्तेमाल किया लेकिन चेन्नई ने कीमत बढ़ा कर 10 करोड़ कर दी जिसकी वजह से गुजरात भी रेस से बाहर हो गया और सीएसके ने नूर को टीम में शामिल किया।
अफगानिस्तानी खिलाड़ी रह गए अनसोल्ड
अफ़गानिस्तान के वकार सलामखेल 75 लाख रुपये की कीमत पर अनसोल्ड रहे।