IPL Mega Auction: मेगा ऑक्शन का पहला दिन हुआ खत्म, भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-24 08:40 GMT
Live Updates - Page 4
2024-11-24 16:17 GMT

निशांत सिंधु को गुजरात ने 30 लाख रुपये में खरीदा

निशांत सिंधु का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। गुजरात टायटंस ने पहली बोली लगाई और उन्हें खिलाड़ी मिल गया।

2024-11-24 16:16 GMT

अभिनव मनोहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा

अभिनव मनोहर का बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। आरसीबी ने खिलाड़ी पर पहली बोली लगाई। सीएसके ने इसे बढ़ाकर 35 लाख रुपये कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें खिलाड़ी को खरीदने के लिए लगातार बोली लगा रही थी। लेकिन बीच में एसआरएच ने 2.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इसके जवाब में केकेआर ने बोली बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दी। लेकिन हैदराबाद ने कीमत बढ़ाकर 3.20 करोड़ कर दिया, जिसके बाद कोलकाता पीछे हट गई और हैदराबाद ने खिलाड़ी को खरीद लिया।

2024-11-24 16:12 GMT

यश धुल रहे अनसोल्ड

यश धुल 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे।

2024-11-24 16:11 GMT

करुण नायर को दिल्ली ने 50 लाख रुपये में खरीदा

करुण नायर का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। आरसीबी और डीसी ने शुरुआती बोली लगाई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को 50 लाख रुपये में खरीदा।

2024-11-24 16:11 GMT

अंगकृष रघुवंशी को केकेआर ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा

अंगकृष रघुवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। ओपनिंग बैट्समैन के लिए सीएसके और केकेआर में होड़ मची लेकिन कोलकाता ने सबसे ज्यादा 3 करोड़ रुपये की बोली लगाई और उन्हें खरीद लिया।

2024-11-24 16:03 GMT

पंजाब किंग्स ने नेहाल वडेरा को 4.20 करोड़ में खरीदा

नेहाल वडेरा का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। इसके बाद सीएके, लखनऊ और गुजरात ने उनकी कीमत बढाकर 2.80 तक ले गई। रेस में पंजाब ने अचानक एंट्री लेकर उन्हें 4 करोड़ रुपयों में खरीद लिया।

2024-11-24 15:58 GMT

नहीं बिक सके अनमोलप्रीत सिंह

आईपीएल के इस सीजन में अनमोलप्रीत सिंह अनसोल्ड रहे। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था।

2024-11-24 15:57 GMT

अथर्व तायडे को SRH ने 30 लाख रुपये में खरीदा

एसआरएच ने ताइडे के लिए 30 लाख रुपये की बोली लगाई। उनके लिए लगी यह एकमात्र बोली थी।

2024-11-24 15:31 GMT

नूर अहमद को सीएसके ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा

नूर अहमद पर चेन्नई और मुंबई ने बोली लगाई। बोली की रकम 5 करोड़ पहुंचने तक मुंबई ने अपने हाथ पीछे कर लिए। इसके बाद गुजरात ने आरटीएम का इस्तेमाल किया लेकिन चेन्नई ने कीमत बढ़ा कर 10 करोड़ कर दी जिसकी वजह से गुजरात भी रेस से बाहर हो गया और सीएसके ने नूर को टीम में शामिल किया।

2024-11-24 15:29 GMT

अफगानिस्तानी खिलाड़ी रह गए अनसोल्ड

अफ़गानिस्तान के वकार सलामखेल 75 लाख रुपये की कीमत पर अनसोल्ड रहे।

Tags:    

Similar News