Border- Gavaskar Trophy 2024: आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया, स्क्वाड के साथ नहीं दिखे 'हिटमैन'

  • आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया
  • स्क्वाड के साथ नहीं दिखे 'हिटमैन'
  • दूसरी बार पिता बनने वाले हैं रोहित?

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-10 18:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं। मुंबई एयरपोर्ट की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेला जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने टीम इंडिया के मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की जानकारी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो के कैप्शन में लिखा, "भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया इस महीने के अंत में 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।"

एएनआई के शेयर किए गए वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ कहीं नजर नहीं आए। ऐसे में फैंस के बीच रोहित शर्मा को टीम के साथ न देखे जाने पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान शर्मा किसी निजी कारणों की वजह से भारतीय स्क्वाड के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं।

दूसरी बार पिता बनने वाले हैं रोहित? 

बीते दिनों कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक खबर आई थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकालबा भी मिस कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित फिर एक बार पिता बनने वाले हैं। वैसे तो रोहित पहले से ही एक बच्चे के पिता हैं लेकिन उनकी पत्नि दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस दौरान कप्तान शर्मा ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने परिवार को दे रहे हैं। अब इस बात का खुलासा तो वक्त आने पर ही होगा।

कब खेले जाएंगे मुकाबले?

बताते चलें, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 22-26 नवंबर तक पर्थ के स्टोडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर को भिड़ेंगी। वहीं तीसरी मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 26 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड पर सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। और सीरीज का पांचवा मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में होगा। 

Tags:    

Similar News