वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में हुआ बड़ा उलटफेर, ओमान की टीम ने आयरलैंड को थमाई करारी शिकस्त

  • ओमान ने आयरलैंड को दी पांच विकटों से मात
  • वनडे क्रिकेट में आयरलैंड पर ओमान की पहली जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-20 07:10 GMT

डिजिटल डेस्क, बुलावायो। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का क्वालिफायर राउंड जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में सोमवार को ओमान और आयरलैंड की टीमें आमने-सामने थी। जहां ओमान की टीम ने इस मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए टेस्ट प्लेइंग नेशन आयरलैंड को पांच विकटों से मात देकर बड़ा झटका दिया। आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ओमान की यह पहली जीत है।

आयरलैंड पर ओमान की शानदार जीत

जिम्बाब्वे के बुलावायो एथलेटिक क्लब में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने हैरी टैक्टर के 52 रन और जॉर्ज डॉकरेल की नाबाद 91 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट गवांकर 281 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया। जिसके जवाब में ओमान की टीम ने कश्यप प्रजापति, अकीब इलियास और कप्तान जीशान मकसूद की अर्धशतकीय पारियों के बदौलत 11 गेंदें शेष रहते पांच विकटों से धमाकेदार जीत दर्ज की।

प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर ओमान

वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली ओमान की टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ओमान की टीम श्रीलंका, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और यूएई के साथ ग्रुप-बी में है। श्रीलंका की टीम यूएई के खिलाफ 175 रनों की बड़ी जीत के बाद इस ग्रुप में पहले स्थान पर मौजूद है। जबकि स्कॉटलैंड की टीम ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है।

दस में से केवल दो टीमें करेंगी क्वालिफाई

बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के इस क्वालिफायर राउंड में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जिसमें वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, अमेरिका, ओमान के साथ यूएई की टीम शामिल है। दो ग्रुप्स में बंटी इन दस टीमों के बीच क्वालिफायर राउंड में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें शुरुआत में ग्रुप मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद दोनों ग्रुप्स की टॉप 3-3 टीमें सुपर-6 में जगह बनाएंगी और फाइनल मुकाबला खेलने के लिए आपस में भिड़ेंगी। सुपर-6 के बाद फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 9वीं और 10वीं टीम के रूप में क्वालिफाई करेंगी।

Tags:    

Similar News