100 ओवर में बने 748 रन फिर भी नहीं मिला विजेता, वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में हुई रोमांच की हदें पार
- नीदरलैंड्स और वेस्ट इंडीज का मैच हुआ टाई
- सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने मारी बाजी
- वैन बिक ने सुपर ओवर में ठोके 30 रन
डिजिटल डेस्क, हरारे। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर राउंड में वेस्ट इंडीज और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गई। ग्रुप-ए के आखिरी ग्रुप मुकाबले में सौ ओवरों में कुल 748 रन बने, लेकिन बावजूद इसके विजेता टीम का फैसला नहीं हो सका। जिसके बाद हुए सुपर ओवर में नीदरलैंड्स की टीम ने दो बार की वर्ल्ड कप विजेता वेस्ट इंडीज पर एक रिकॉर्ड जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स के लिए रोमांचक मुकाबले में लोगान वैन बीक बल्ले के साथ हीरो साबित हुए।
अंतिम गेंद पर मुकाबला हुआ टाई
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने निकोलस पूरन के 65 गेंदों में 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी और अन्य बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 374 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने भी कमाल की शुरुआत की। लेकिन उनके टॉप-4 बल्लेबाद अपने अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। जिसके बाद तेजा निदामानुरु ने 111 रन और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 67 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। लेकिन अंतिम ओवरों में वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की और अंतिम गेंद पर एक रन बचाकर मुकाबले को टाई करा दिया।
सुपर ओवर में आया वैन बीक का तूफान
मुकाबला टाई होने पर विजेता टीम के फैसले के लिए सुपर ओवर खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने मुकाबले के अंतिम लम्हों में 14 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलने वाले लोगान वैन बीक को बल्लेबाजी के लिए भेजा। जिन्होंने जेसन होल्डर के इस ओवरों की हर एक गेंद पर बाउंड्री लगाते हुए रिकॉर्ड 30 रन लूट लिए। इस दौरान बीक ने तीन चौके और तीन तूफानी छक्के भी लगाए। लोगान वैन बीक ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल करते हुए इस सुपर ओवर में महज 8 रनों पर चार्ल्स और होल्डर को आउट कर नीदरलैंड्स को एक एतिहासिक जीत दिलाई।
नीदरलैंड्स के लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। जहां एक ओर टीम ने पहले वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी पारी का चौथा सबसे बड़ा टोटल हासिल किया। वहीं मुकाबला टाई होने पर सुपर ओवर में वैन बीक ने 30 रन बटोरकर नया रिकॉर्ड बना दिया। यह किसी भी टीम द्वारा सुपर ओवर में बनाया गया सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज टीम के ही नाम था, जिन्होंने साल 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिस गेल के तूफान के दम पर सुपर ओवर में 25 रन बनाए थे।