Seoni News: जनपद पंचायत बरघाट ने भेजा निलंबन का प्रस्ताव

  • सचिव का आपत्तिजनक वीडियो वायरल
  • एक शख्स वीडियो बनाते हुए हुआ पंचायत के भीतर दाखिल
  • निलंबन प्रस्ताव जिला पंचायत सीईओ भेजा गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-04 03:40 GMT

Seoni News: जनपद पंचायत बरघाट की ग्राम पंचायत चिरचिरा के सचिव का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो ग्राम पंचायत कार्यालय के अंदर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो पंचायत महकमे में चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले में जनपद पंचायत बरघाट ने जांच कर सचिव के निलंबन का प्रस्ताव तैयार कर जिला पंचायत सीईओ को भेजा गया है। अभी यह सामने नहीं आया है कि जिला पंचायत सीईओ द्वारा निलंबन की कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है अथवा नहीं।

यह भी पढ़े -'अहिल्या माता ने सनातन संस्कृति की ध्वजा लहराई', पुणे में रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधिनी संस्थान की राष्ट्रीय चर्चा में बोले सीएम मोहन यादव

ये है मामला

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक शख्स मोबाइल से वीडियो बनाते हुए ग्राम पंचायत चिरचिरा कार्यालय के अंदर दाखिल होता नजर आ रहा है। अंदर कमरे में एक व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आता है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति ग्राम पंचायत का सचिव सुरेश बोपचे बताया जा रहा है।

इनका कहना है

वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में जांच कराकर सचिव का निलंबन प्रस्ताव जिला पंचायत सीईओ भेजा गया है। 

रामविदुर पाराशर, सीईओ, जनपद पंचायत बरघाट

Tags:    

Similar News