रेसिपी: मीठा खाने की हो रही है क्रेविंग तो बिना पैसा खर्च किए हेल्दी तरीके से घर पर ही बनाएं ओट्स वॉफल, इस रेसिपी से ले सकते हैं मदद

  • मीठे की क्रेविंग को करें दूर
  • घर पर ही बनाएं ओट्स से वॉफल
  • ओट्स वॉफल बनाने की सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-29 10:21 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अगर आपका भी मीठा खाने का मन करता है या क्रेविंग होती है और आप बाहर का खाना नहीं चाहते हैं। तो आप घर पर भी कुछ टेस्टी और हेल्दी बना सकते हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही शानदार रेसिपी जिसको आपने मार्केट में तो बहुत बार खाया होगा लेकिन घर पर बनाने में दिक्कत आती है। हम बात कर रहे हैं वॉफल्स की रेसिपी के बारे में। अगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं और मैदा नहीं खाना चाहते हैं तो आपको बताने जा रहे हैं ओट्स से बने वॉफल के बारे में। इनको एक बार खा लेंगे तो मैदे वाले वॉफल भूल ही जाएंगे। साथ ही आप घर पर ही कम खर्च में अपनी क्रेविंग दूर करते के लिए घर पर ही ओट्स वॉफल बना सकते हैं। चलिए जानते हैं ओट्स वॉफल को बनाने की सामग्री और विधि के बारे में।

ओट्स वॉफल बनाने की रेसिपी

316 / 5,000

3 कप ओट्स

2 ½ कप दूध

4 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर

2 चम्मच बेकिंग पाउडर

1 चम्मच बेकिंग सोडा

½ कप बारीक ब्राउन शुगर

2 चम्मच वेनिला एसेंस

4 चम्मच मक्खन, पिघला हुआ + ग्रीसींग करने के लिए

2 केले, गार्निश के लिए तिरछे कटे हुए

4-5 स्ट्रॉबेरी गार्निश के लिए वेजेज में कटे हुए

मेपल सिरप छिड़कने के लिए

टोस्टेड फ्लैक्स सीड्स गार्निश के लिए

वीडियो क्रेडिट- Sanjeev Kapoor Khazana

Tags:    

Similar News