जन्माष्टमी के अवसर पर बनाए नारियल मखाना पाग, कुछ ही इंग्रीडिएंट्स से झटपट बनकर हो जाएगा तैयार
- जन्माष्टमी का पर्व भारत के लगभग सभी राज्यों में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है
- यह त्योहार आते ही किचन में पकवान और मिठाईयां बनने लगती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगवान विष्णु का अवतार माने जाने वाले श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है। जन्माष्टमी का पर्व भारत के लगभग सभी राज्यों में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। माखन चोर भगवान श्री कृष्ण के बालपन की कहानियां सभी का मनमोह लेती है। इसीलिए पौराणिक कथाओं में उन्हें मनमोहन और चित्त चोर भी कहा गया है। जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा-पाठ, रात्रि जागरण, भजन-कीर्तन और मटकी फोड़ कॉम्पीटिशन का भी आयोजन किया जाता है। ऐसे त्योहार हमें आनंदित कर जीवन में नया उमंग भर देते हैं। त्योहार के इन सभी तैयारियों के बीच एक तैयारी भारतीय घरों के रसोई में भी होती है। त्योहार आते ही किचन में पकवान और मिठाइयां बनने लगती है। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जन्माष्टमी स्पेशल नारियल मखाना पाग की यह खास रेसिपी। इसे आप कुछ ही इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर बहुत आसानी से बना सकते हैं। आइए जानते है नारियल मखाना पाग की परफेक्ट और आसान रेसिपी-
सामग्री:
घी - 5 बड़े चम्मच
मखाना - 2 कप (50 ग्राम)
सूखा नारियल - 2 कप (150 ग्राम)
चीनी - 2 कप
सफेद या काली मिर्च - 1 छोटा चम्मच (कुटी हुई)
छोटी इलाइची - 4 (कुटी हुई)
जायफल - 1/2 (कसा हुआ)
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika