बारिश में ऐसे बनाएं क्रिस्पी पकोड़े, भूल नहीं पाएंगे ये लजीज स्वाद
घर पर आसानी से बनाएं पकोड़े
Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-26 13:13 GMT
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बारिश का मौसम हो और पकोड़े की बात ना हो। ऐसा कैसे हो सकता है, आपके मुंह में भी पकोड़े का नाम सुनकर पानी आ ही गया होगा। यदि ऐसा है तो फिर आप भी बनाइए कुरकुरे, क्रिस्पी, क्रंची लजीज पकोड़े। इसके लिए हमए लेकर आए हैं एक आसान रेसिपी, इसे यूट्यूब यूजर Ruby-ki-Recipe के जरिए शेयर किया गया है। आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...
सामग्री
1 टुकड़ा गाजर
एक बड़ा आलू
1 टुकड़ा शिमला मिर्च
एक टुकड़ा पत्ता गोभी
एक बड़ी प्याज़
2 हरी मिर्च
एक कप बेसन
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1\2 गरम मसाला
1\2चैट मसाला
1 चम्मच धनिया पाउडर
स्वाद अनुसर नमक
1 चम्मच प्यारी लाल मिर्च
1 चम्मच हल्दी पाउडर
धनिए के पत्ते
1/2 नींबू का रस
वीडियो क्रेडिट: Ruby-ki-Recipe