रेसिपी: समोसा खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये अनोखी रेसिपी, मेहमानों को भी जरूर कराएं टेस्ट
- समोसा है भारत का फेमस नाश्ता
- घर पर कुछ ही मिनटों में बनाएं समोसा रोल
- जानें परफेक्ट नाश्ता बनाने की विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। समोसा भारत का बड़ा ही लोकप्रिय नाश्ता है। हममें से ज्यादातर लोग सुबह के नाश्ते में गर्मागरम समोसे, चटनी के साथ खाना बेहद पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी समोसा रोल के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आज हम आपको इस अनोखी रेसिपी के बारे में बताएंगे। समोसा रोल देखने में जितना अनोखा है उतना ही इसका टेस्ट भी डिफ्रेंट है। अगर आपने एक बार अपने परिवार को नाश्ते में समोसा रोल बनाकर खिला दिया तो सब आपकी तारीफ करते रह जाएंगे। इस डिश को आप घर आए मेहमानों को भी जरूर ट्राई कराएं। तो चलिए जानते हैं आलू का स्वादिष्ट और क्रिस्पी समोसा रोल बनाने के लिए किन-किन सामग्री की जरूरत पड़ती है।
सामग्री
2 कप मैदा
3 बड़े चम्मच तेल
1/2 छोटा चम्मच नमक
थोड़ा सा पिसा हुआ अजवाइन
4-5 उबले आलू
1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
थोड़ी सी काली मिर्च पाउडर
2-3 कटी हुई हरी मिर्च
1 छोटा चम्मच नमक
2 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर
थोड़ा सा ताज़ा धनिया
2 बड़े चम्मच मैदा
तलने के लिए तेल
क्रेडिट- Kanak's Kitchen Hindi