सरस्वती पूजा: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को चढ़ाएं मगज के लड्डू, बनाएं यह रेसिपी आसान तरीके से

  • मगज के लड्डू बनाएं आसान तरीके से
  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को चढ़ाएं मगज के लड्डू
  • बनाएं यह रेसिपी आसान तरीके से

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-04 14:34 GMT
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। बसंत पंचमी को आने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा बड़े ही धूम धाम से की जाती है। मां सरस्वती को ज्ञान, कला, संगीत और बुद्धिमता की देवी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से आपको इन चीजों में सफलता प्राप्त होती है। इसलिए बसंत पंचमी पर मां को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के पारंपरिक पकवान बनाए जाते हैं और विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। अगर आपने भी अपने घर पर पूजा रखी है तो आप भोग के लिए मगज के लड्डू बना कर तैयार कर सकते हैं। मगज के लड्डू खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगते हैं। आप आसानी से इसे घर पर बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि लड्डू बनाने के लिए आपको किन किन चीजों की आवश्यकता होगी।

सामग्री:

बेसन - 2 कप/250 ग्राम

चीनी बूरा - 1 कप/150 ग्राम

घी - 3/4 कप/150 ग्राम

दूध - 2 बड़े चम्मच

पानी - 1 बड़ा चम्मच

चीनी पाउडर - 2 चम्मच

वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen

Tags:    

Similar News