नवरात्र स्पेशल: माता शैलपुत्री को लगाएं मैसूर पाक का भोग, इस आसान रेसिपी से

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-14 12:17 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यह साल के सबसे खास महीनों में से एक महीना है। इस समय शारदीय नवरात्रि को बड़ी धूमधाम से देशभर में मनाया जाता है। यह बड़े हिंदू त्यौहारों में से एक है। कल से नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है। त्यौहार में 9 दिनों तक देवी दुर्गा के नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री के लिए तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। कल मां शैलपुत्री का दिन हैं। ऐसे में आप मां शैलपुत्री को मैसूर पाक भोग लगा सकती हैं। ये खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगती है।

सामग्री:

बेसन - 1 कप

घी- 1 कप से 1.25 कप

चीनी - 1.5 कप

वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen

Tags:    

Similar News