नवरात्र स्पेशल: नवरात्र के छठवें दिन माता कात्यानी को लगाएं खीर का भोग, इस आसान रेसिपी से
Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-19 10:44 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि के नौ दिन हर किसी के लिए बेहद खास होते हैं। सालभर में दो बार माता रानी नवरात्रि में लोगों के घरों में पधारती हैं। कल से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। उदया तिथि के आधार पर शारदीय नवरात्रि शुरुआत हुई वहीं इसका समापन 23 अक्तूबर को होगा और 24 अक्तूबर को दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाएगी। नवरात्र के छठे दिन माता कात्यानी की पूजा की जाती है। इस दिन आप माता रानी को खीर का भोग लगा सकती हैं। ये माता रानी को काफी पसंद है। आप प्रसाद में भी इसे बांट सकता हैं।
सामग्री
1/4 कप छोटे अनाज वाले चावल (40 - 50 ग्राम)
8 - 9 काजू
पिसता
रसिन्स
बादाम
8 -9 हरी इलायची
1.5 लीटर फुल फैट दूध
7 -8 बड़े चम्मच चीनी (100 ग्राम)
केसर
वीडियो क्रेडिट- bharatzkitchen HINDI