नवरात्र स्पेशल: नवरात्र के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा को लगाएं काजू कतली का भोग, इस आसान रेसिपी से

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-16 12:36 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि के नौ दिन हर किसी के लिए बेहद खास होते हैं। सालभर में दो बार माता रानी नवरात्रि में लोगों के घरों में पधारती हैं। कल से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। उदया तिथि के आधार पर शारदीय नवरात्रि शुरुआत हुई वहीं इसका समापन 23 अक्तूबर को होगा और 24 अक्तूबर को दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाएगी। नवरात्र के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। इस दिन आप माता रानी को काजू कतली का भोग लगा सकती हैं। ये माता रानी को काफी पसंद है। आप प्रसाद में भी इसे बता सकते हैं।

सामग्री:

काजू - 1 कप

भुनी हुई मूंगफली - 1 कप

चीनी - 1 कप

पानी -1 कप

वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen

Tags:    

Similar News