Sweet: इस विधि से बनाएं स्वादिष्ट सूजी का हलवा, जानें रेसिपी

Sweet: इस विधि से बनाएं स्वादिष्ट सूजी का हलवा, जानें रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-07 11:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मिठाई या मीठी चीजों को शुभ कार्यों के दौरान काफी महत्व दिया जाता है। घरों में बनने वाली पारंपरिक मिठाई या स्वीट डिश में हलवा शामिल है। सूजी का हलवा इन सब में खास है, जो सभी को पसंद आता है और लगभग हर त्यौहार पर घरों में बनाया जाता है। लेकिन हर किसी से यह स्वादिष्ट या सभी को पसंद आने वाला नहीं बन पाता। ऐसे में आज की रेसिपी आपके बड़े काम की है यानी कि इस रेसिपी को जानने के बाद आप भी बना सकेंगे स्वादिष्ट सूजी हलवा...

आज हम आपको कुकिंग-शुकिंग के जरिए "सूजी हलवा" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह एक आसान रेसिपी है, इसे बनाने के लिए आपको कुछ ही सामग्री की आवश्यकता होगी। इसे बनाने में आपको अधिक समय भी नहीं लगेगा। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

Snacks: घर पर बनाएं बाजार जैसा स्वादिष्ट गार्लिक ब्रेड, जानें आसान रेसिपी

सामग्री

मात्रा

सूजी

1/2 कप

घी

1/2 कप

पानी

2 कप

शकर

1 कप

चिरौंजी

1 बड़ा चम्मच

बादाम

4 टुकड़े कटे हुए

केसर

कुछ पत्ती

इलाइची पाउडर

2 फली

Video Source: CookingShooking Hindi

 

Tags:    

Similar News