Snacks: घर पर बनाएं सूजी का क्रिस्पी और स्वादिष्ट पापड़, आसान है रेसिपी

Snacks: घर पर बनाएं सूजी का क्रिस्पी और स्वादिष्ट पापड़, आसान है रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-01 11:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पापड़, जिसका शौकीन कर कोई है। फ्राय पापड़, सिका हुआ पापड़, बेसन का पापड़, साबूदाने का पापड़, दाल का पापड़ और भी कई तरह के। बाजार में ये सब पापड़ बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं। इन्हें स्नैक्स के रूप में बच्चे और बड़े दोनों ही बहुत पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सूजी से बने पापड़ को ट्राइ किया है। यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और इसे घर पर ही बिना किसी झंझट के बनाया जा सकता है। 

आज हम आपको कुकिंग-शुकिंग के जरिए "सूजी पापड़" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह खान में काफी क्रिस्पी होता है और बनाने के लिए सूजी के लिए महज 3 से 4 चीजें होती हैं। इसे बनाने में आपको अधिक समय नहीं लगेगा। इसे आप एक बार बनाकर लंबे समय तक रख सकते हैं और जब मन चाहे, फ्राय करके यूज कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

Snacks: घर पर बनाएं बाजार जैसा स्वादिष्ट गार्लिक ब्रेड, जानें आसान रेसिपी

सामग्री

मात्रा

सूजी

1 कप

पानी

8 कप

नमक

1/2 छोटा चम्मच

बेकिंग सोड़ा

1/8 छोटा चम्मच

जीरा

1/2 छोटा चम्मच

काली मिर्च

1/2 छोटा चम्मच

तेल

फ्राई  के लिए

 

Video Source: CookingShooking

Tags:    

Similar News