RECIPE: सूजी पकोड़े से नाश्ते को बनाए खास, आसान रेसिपी से घर पर मिलेगा बेहतरीन स्वाद
RECIPE: सूजी पकोड़े से नाश्ते को बनाए खास, आसान रेसिपी से घर पर मिलेगा बेहतरीन स्वाद
Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-02 07:41 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के चलते आप स्ट्रीट और रेस्टोरेंट फूड काफी मिस कर रहे होंगे। इसलिए bhaskarhindi.com आपके लिए रेस्टोरेंट से भी बेहतरीन स्वाद लेकर आया है। इस रेसिपी को घर पर बनाना बेहद ही आसान है। तो चलिए स्नैक्स के लिए बनाते हैं "सूजी का पकोड़ा"।
सामग्री:
- 1 कप सूजी
- स्वादानुसार नमक
- अदरक पाउडर
- जीरा
- कटा हुआ प्याज
- कटी हुई हरी मिर्च
- कटा हुआ धनिया
- दही
- बेकिंग सोडा
- मैदा
बनाने की विधि:
1. एक बाउल में 1 कप सूजी, स्वादानुसार नमक, अदरक पाउडर, जीरा, कटा हुआ प्याज, कटी हुई हरी मिर्च, कटा हुआ धनिया, दही, बेकिंग सोडा, मैदा डालकर अच्छे से मिला लें
2. पानी डालकर अच्छे से मिला लें
3. डीप फ्राई कर लें
तैयार है टेस्टी "सूजी का पकोड़ा"। इशे आप टोमेटो सॉस या ग्रीन चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।