RECIPE: फेवरेट मैगी बनेगा खास,  दो मिनट में बनाएं मसाला मैगी

RECIPE: फेवरेट मैगी बनेगा खास,  दो मिनट में बनाएं मसाला मैगी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-04 14:33 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दो मिनट में बनने वाले मैगी के टेस्ट को और स्पेशल बनाने के लिए bhaskarhindi.com आपके लिए मैगी की स्पेशल रेसिपी लेकर आया है। इस रेसिपी का नाम है ""मसाला मैगी""। तो चलिए झटपट से बनाते हैं मसाला मैगी।

सामग्री:

  • मैगी
  • कटा हुआ प्याज
  • कटा हुआ गाजर
  • कटा हुआ टमाटर
  • 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 चम्मच हल्दी
  • 1/4 चम्मच लहसुन पाउडर
  • 1/4 चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/4 चम्मच अदरक पाउडर
  • 1/4 चम्मच धनिया पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • मैगी मसाला
  • मटर
  • कटा हुआ शिमला मिर्च
  • काली मिर्च

RECIPE: नाश्ते के टेंशन से पाएं छुटकारा, इजी स्टेप से घर पर बनाएं "बेसन टोस्ट"

बनाने की विधि:
1. मैगी को उबाल लें
2. एक कढ़ाई में तेल गर्म करें, उसमें कटा हुआ प्याज, कटा हुआ गाजर, कटा हुआ टमाटर, 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/4 चम्मच लहसुन पाउडर, 1/4 चम्मच जीरा पाउडर, 1/4 चम्मच अदरक पाउडर, 1/4 चम्मच धनिया पाउडर, स्वादानुसार नमक, मैगी मसाला, मटर, कटा हुआ शिमला मिर्च और काली मिर्च डालकर अच्छे से भून लें
3. उबला हुआ मैगी डालकर अच्छे से मिला लें और 

तैयार है टेस्टी "मसाला मैगी"। 
 

Tags:    

Similar News